नैनीताल। पर्यटन सीजन के दौरान नगर में गाडियो की जाम से लोगो को हो रही परेशानी के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन,पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन को कड़ी फटकार लगाए जाने के बाद सभी आला अधिकारी अलर्ट मोड पर आ चुके है।बुधवार को पुलिस यतात्यात ब्यवस्ता को सुचारू करने में जुट चुकी थी।खुद सीओ विभा दीक्षित सुबह से ही तल्लीताल क्षेत्र में यतात्यात ब्यवस्था संभालती नजर आयी।आगे पढ़ें
मंगलवार को कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने सुबह 10 बजे से ही रूसी बाईपास पर गाडियो को रोकना शुरू कर दिया था।जहां से शटल सेवा के माध्यम से सैलानियो को नगर में भेजा गया।जिसके चलते दोहपर बाद नगर में कही भी गाडियो का जाम नही लगा जिसके चलते सैलानी आराम से सरोवर नगरी का दीदार कर पाए,वही स्थानीय लोग व स्कूली बच्चो को भी हर रोज की तरह घंटो जाम से नही जूझना पड़ा।आगे पढ़ें…
अवैध रूप से खड़ी टैक्सी बाइक जाम का मुख्य कारण।मॉल रोड में सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़ी गाडियो पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिससे भी अक्सर गाडियो का जाम लगता है।वही मल्लीताल स्टेट बैंक व तल्लीताल चौराहे पर टैक्सी खड़ी टैक्सी बाइक भी जाम का मुख्य कारण है।जब तक टैक्सी बाइक स्टैंड बनाया जाता तब तक ऐसे समस्या से अक्सर जूझना पड़ेगा क्योंकि शहर में तीन सौ से अधिक टैक्सी बाइके चलती है।आगे पढ़े
पार्किंग व चुंगी संचालक दिखे परेशान।बुधवार को प्रशासन द्वारा सुबह 10 बजे से ही नगर में गाडियो को प्रवेश बंद करने के बाद जहां नगर में जाम से मुक्ति मिली तो वही होटल कारोबारी,चुंगी संचालक व पार्किंग वालो का कहना था कि पार्किंग खाली होने के वावजूद प्रशासन ने अपनी सर दर्दी कम करने लिए नगर में गाडियो को प्रवेश नही करने दिया।जिसके चलते सैलानियो ने नैनीताल के बजाय मुक्तेशर, भीमताल सातताल की ओर रुख करना शुरू कर दिया।जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।