नैनीताल। तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहूंचे मुख्य सचिव एसएस संधू ने रविवार को आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त ठंडी सड़क का निरीक्षण करने के बाद देर शाम वे देहरादून को रवाना हो गए।मुख्य सचिव ने रविवार को ठंडी सड़क में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।और कहा कि बलियानाला ठंडी सड़क ट्रीटमेंट के लिए प्रपोजल तैयार कर लिया गया है।और प्रकृतिक सुंदरता को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किया जाएगा।कहा कि पहाड़ी राज्यो में अक्सर दरारे व भूस्खलन की समस्या बनी रहती है जिसके लिए हमारे द्वारा मौके पर टीम भेजकर और विशेषज्ञों की राय लेकर कार्य किया जाता है। ऐसे कार्यों के लिए बजट भी जल्द ही स्वीकृत कर दिया जाता है।आगे पढ़ें…..
नगर में लगातार बढ़ रही गाड़ियों की जाम से निजात को लेकर उन्होंने कहा कि तीन साल के भीतर काठगोदाम से हनुमानगढ़ तक रोपवे निर्माण करा दिया जाएगा। जिसके बाद काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी और पर्यटक आराम से नैनीताल की सुंदरता का लुत्फ उठा पाएंगे।वही काठगोदाम से भीमताल- नोकुचियताल के लिए भी रोपवे का प्रपोजल चल रहा है। और इसके निर्माण के बाद भी सैलानी आराम से भीमताल नोकुचियाताल मुक्तेश्वर आदि पर्यटन क्षेत्रों में आराम से जा सकते हैं।और इससे भीमताल मार्ग पर भी गाडियो के जाम से राहत मिलेगी।आगे पढ़ें…..
हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर उन्होंने कहा हाई कोर्ट शासन-प्रशासन सहित सभी लोग चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी हो।जिसको लेकर अब प्रोसेस तेज कर दी गयी है।और इसके लिए बीते दिनों ही एक बैठक भी आयोजित की गई थी।और अब प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा रहा है। जिसके बाद जल्द ही हमको एक अच्छा हाईकोर्ट मिलने जा रहा है।इस दौरान जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल,सीडीओ संदीप तिवारी,कुमाउं विकास निगम एमडी विनीत तोमर,एसडीएम राहुल साह,तहसीलदार नवाजिश खिलक,सीओ विभा दीक्षित आदि अधिकारी मौजूद रहे।