शिक्षा

एरो फाउंडेशन का हमर संस्कृति हमर त्यार कार्यक्रम

भवाली। मंगलवार को  एरो फाउंडेशन के हमर संस्कृति – हमर त्यार कार्यक्रम के तहत डीएसएसपाल नैनीताल पब्लिक स्कूल, श्यामखेत में हरेला पर्व विषय पर कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्गों में सम्पन्न कराई गई। प्रत्येक वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओ  को स्वतंत्रता दिवस पर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

परिसर में आयोजित कला प्रतियोगिता के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष हितेश साह ने बताया पर्यावरण संरक्षण और लोक पर्व हरेले के महत्व को बच्चो को जानने-समझने के लिए फाउंडेशन द्वारा हमर संस्कृति हमर त्यार कार्यक्रम की शुरुआत की है। इससे पर्यावरण और लोकपर्वों के प्रति बच्चों में चेतना विकसित होगी। आजकल समयाभाव, विचारों में बदलाव, शहरीकरण व मूल संस्कृति के पाश्चात्यीकरण के फलस्वरूप हम इन त्योहारों को विलुप्तता के कगार पर पहुँचा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे ने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों को हरेला पर्व के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नीरज जोशी, हिमांशु भट्ट, कंचन बोनल, निर्मला भैषोड़ा, पूजा आर्या, अंजू आर्या, रीना सदा शंकर, कविता धौनी, सरस्वती शाह, गुँजन आर्या आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page