भीमताल। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाले धेय्य संस्था के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल जोशी के द्वारा निजी प्रयासों से भीमताल विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं को आत्म निर्भर व सशक्त बनाने के मकसद से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। तथा सरकारी स्कूलों में पड़ने वाले छात्र- छात्राओं को निशुल्क कम्प्यूटर का ज्ञान भी दिया जा रहा है।
जोशी ने बताया कि बीते एक माह से धारी ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं।जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सिलाई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बन सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही भीमताल,ओखलकांडा व रामगढ़ ब्लॉक में भी प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे।
उन्होंने राज्य सरकार से भी कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास योजना के तहत ऐसे केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए,जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके,साथ ही उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रो के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर कक्षाओं की व्यवस्था नहीं है।जिसके चलते डिजिटल इंडिया के दौर में स्कूली छात्र-छात्राएं कंप्यूटर ज्ञान से वंचित रह जाते हैं,इसलिए सरकार को कंप्यूटर केंद्र भी स्थापित करने होंगे,तभी जाकर बच्चो का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा।
बता दे कि बीते तीन वर्षों से राहुल जोशी भीमताल विधानसभा में कई गांव में कम्प्यूटर व सिलाई केंद्र खोल चुके है,जहां पर सैकङो की संख्या में महिलाएं निशुल्क सिलाई व छात्र छात्राएं निशुल्क कम्प्यूटर का ज्ञान ले चुकी है।