कुमाऊँ

सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य:ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट

भीमताल। बुधवार को भीमताल में आयोजित जनसंवाद दिवस के दौरान प्रमुख रूप से हैडियागांव के प्राथमिक विद्यालय में 40 बच्चों पर एक शिक्षक के भरोसे चल रहा का मुद्दा छाया रहा हैडिया गांव की प्रधान श्रीमती कमला आर्य के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट से मिला।ब्लॉक प्रमुख ने कहा जल्द ही मानकों के अनुसार शिक्षकों की तैनाती होगी साथ ही कहा कि बदहाल सड़कों की दुर्दशा की तस्वीर जल्द बदलेगी। कहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की उन्होंने अधिकारियों से उक्त मामलों को गंभीरता से लेने के लिए निर्देश दिए इसके अलावा कृषि,मनरेगा के मुद्दे छाए रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर

इस दौरान खंड विकास अधिकारी खीमानन्द शर्मा,डॉ सुरेश मठपाल,हेमा आर्य, लता पलड़िया,सनी सोनकर, बिपिन पलरिया, अनीता देवी, महेश भंडारी, इंद्रा मेहरा,बबली आर्य,भुवन चौनाल,इन्द्र सिंह मेहता, प्रदीप कुमार बिपिन जंतवाल,भावना देवी, कमल गोस्वामी,सुनीता देवी,नवीन क्वीरा,मोहन बबियाडी,प्रेम मेहरा दुर्गादत्त पलड़िया आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page