धर्म-संस्कृति

कैंची धाम में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही करें प्रवेश:मंदिर समिति

नैनीताल/भीमताल।बीते रोज कैंची धाम मंदिर समिति की बैठक में व्यापारियों ने मंदिर समिति के मुख्य गेट को नीम करौली महाराज द्वारा बनाये गेट की तरह बनाने की अपील की। साथ ही जूता स्टैंड, मंदिर में मोबाइल ना ले जाने, मर्यादित वस्त्र पहनकर मन्दिर दर्शन, पुल में सैल्फी नही लेने पर चर्चा की गई। इसके अलावा मंदिर के बाहर मांगने वाले व साफ सफाई के लिए वोलियेन्टर रखने को कहा गया। वरिष्ठ व्यापारी भुवन तिवारी ने कहा कि मंदिर गेट जिस तरह महाराज ने बनाया था उसी तरह से बनाया जाए, मंदिर समिति के लोग श्रद्धालुओ को सही से दर्शन कराए। पूर्व प्रधान दिनेश तिवारी ने मंदिर समिति पदाधिकारियों से जूता स्टैंड व मर्यादित वेशभूषा में बाबा के दर्शन करने के लिए अपील की। साथ ही स्थानीय निवासी व्यापारी को मंदिर समिति में रखने की चर्चा की गई। मंदिर समिति के सचिव आलोक चोपड़ा ने कहा कि महाराज ने दायित्व दिया है। मंदिर में दाग ना लगे सभी लोग मिलकर काम करना होगा।कहा मीठा बोलने से सभी काम हो जाते हैं। साफ सफाई जूता स्टैंड के लिए चर्चा की गई है। कहा प्रशासन से मिलकर सफाई के लिए बात की जाएगी। कहा महाराज जैसा चाहते थे हम सभी मंदिर को उसी तरह रखने के लिए काम करेंगे। कहा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। जल्द समाधान किया जाएगा। इस दौरान मंदिर समिति सचिव आलोक चोपड़ा, प्रदीप साह, शैलेन्द्र साह, एम पी सिंह, व्यापारी भुवन तिवारी, पूर्व प्रधान दिनेश तिवारी, पवन कुमार, जिला पंचायत सदस्त अंकित साह, प्रधान पंकज निगलटिया, महेंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश तिवारी, योगेश किरौला, अखिलेश सेमवाल अक्की, हेमू तिवारी, रुचिर साह, जय पपने, नरेश तिवारी, विक्रम तिवारी, चन्द्र शेखर तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, पवन भट्ट, ललित तिवारी, डूंगर सिंह बिष्ट,टीका सिंह किरौला, आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़
To Top

You cannot copy content of this page