नैनीताल। हाईकोर्ट के आदेश के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने सड़क किनारे अतिक्रमण मे सख्त रवैया अपनाते हुए चिन्हिकरण प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रशासन से निर्देशो के बाद वन विभाग व लोनिवि ने राजमार्गो व राष्ट्रीय मार्गो से अतिक्रमण के चिन्हित कर नोटिस देने की प्रक्रिया मे जुट गया है। वहीं प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही मे भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने से नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग के किनारे व्यवसायी खासे नाराज हैं। बेलुवाखान निवासी रजत नेगी ने बताया कि वन विभाग व लोनिवी द्वारा की जा रही कार्यवाही मे सिर्फ निचले तबके के लोगो की दुकानों को ही चिन्हित कर परेशान किया जा रहा है। जबकि सड़क किनारे हाल ही मे हुए पक्के अतिक्रमणकारियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। वही मनीष ने बताया कि वे नेशलन हाइवे के नियमानुसार सड़क किनारे चाय व पानी की दुकान चला कर परिवार का भरणपोषण करते हैं जबकि उनकी दुकान इस रोड मे दशकों से सड़क की सबसे पहली दुकान है। वन विभाग द्वारा इसे विभाग की भूमि बताया जा रहा है जबकि उक्त भूमि वन विभाग की नही है। जबकि सरकारी भूमि मे हाइवे से सट कर हाल ही मे हुए नवनिर्मित अतिक्रमण को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने विभाग से सभी के लिए नियमानुसार करवाई करने की मांग की है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क किनारे सरकारी भूमि मे अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कर मकान व उनके ऊपर बनाई गई दुकानों को प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।
अतिक्रमण चिन्हीकरण के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा प्रशासन
By
Posted on