नैनीताल: आदि कैलाश शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस साल भी मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मगर इस वर्ष कुछ दिशा निर्देशों के साथ मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष गुमान सिंह संभल ने कहा कि विषम परिस्थितियो के बावजूद मेल को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेलाधिकारी एएसडीएम प्रतीक जैन के दिशा निर्देश में मेले की तैयारियां की जा रही हैं। अध्यक्ष गुमान सिंह संभल ने बताया कि वर्तमान में एक और विधानसभा चुनावों के चलते धारा 144 का पालन करना है तो दूसरी ओर कोविड गाइड लाइन का भी पालन करना है। जिन्हे ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन किया जा रहा है। अक्टूबर में आई आपदा के दौरान मार्ग भी थोड़ा अवरुद्ध हैं। जिस कारण आने जाने में कुछ दिक्कतें भी श्रद्धालुओं के सम्मुख हैं। इन सब परिस्थितियों के बावजूद महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। समस्त धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। मेला आयोजन को लेकर प्रशासन पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। अध्यक्ष गुमान सिंह संभल ने श्रद्धालुओं से नियमों के साथ पर्व को सफल बनाने की अपील की है। मेले को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुगण व मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य श्रद्धा के साथ जुटे हुए हैं।