धर्म-संस्कृति

आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा 13 मई से शुरू,पीएम मोदी के आने के बाद दुगनी हई बुकिंग

नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा 13 मई से शुरू होने जा रही है।जिसके लिए निगम ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।पीएम मोदी के ओम पर्वत आने के बाद इस बार बीते वर्ष के मुताबिक़ यात्रियों की संख्या काफी बढ़ चुकी है।जिसके लिए अभी भी बुकिंग जारी है।अभी तक करीब 475 बुकिंग हो चुकी है जबकि निगम ने 600 का लक्ष्य रखा है। ओम पर्वत आदि कैलाश के अलावा यात्रियों को कैंची धाम,गोल्ज्यू मंदिर,जागेश्वर धाम,पाताल भुवनेश्वर,हाट कालिका मंदिर,वेदव्यास गुफा,शेषनाग पर्वत,गौरीकुंड, पर्वती कुंड व वर्मा पर्वत के भी दर्शन कराए जाएंगे।आगे पढ़ें यात्रा का विवरण

कुमाऊं मंडल विकास निगम हल्द्वानी से शुरू होने वाली आदि कैलाश यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 40 हजार रूपए किराया तय किया है। 13 मई को यात्रियों का पहला दल रवाना किया जाएगा। पर निगम के पास अब तक केवल 475 लोगों की ही बुकिंग आई है। यात्रियों की बुकिंग का यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले अधिक है। 2023 में मात्र 318 यात्री ही केएमवीएन के साथ आदि कैलाश की यात्रा पर गए थे। जबकि 2022 में निजी कंपनी के सहयोग से यह आंकड़ा 843 तक पहुंच गया है। पर अब यात्रा पूरी तरह सड़क मार्ग से हो रही है। लेकिन अब प्राइवेट ट्रैवल एजेंसियों का मार्केट में आने  से  केएनबीएन के लिए चुनौती बढ़ गई है ऐसे में निगम को यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओम पर्वत आने के बाद बीते वर्ष के मुताबिक इस वर्ष यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।आगे पढ़ें क्या कहा जीएम ने

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान

सड़क बनने से आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा सुगम हो गई है। केएमवीएन के पास इस साल यात्रा की अच्छी बुकिंग आ रही है। हमारी कोशिश है कि अपने प्रचार कार्यालयों के साथ ही सोशल मीडिया की मदद से प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे कि यात्रियों की संख्या को बढ़ाने में मदद मिलेगी। विजय नाथ शुक्ल महाप्रबंधक केएमवीएन।

To Top

You cannot copy content of this page