सुनकिया व गरमपानी में जल्द खुलेगा पेट्रोल पंप: केएमवीएन एमडी विनीत तोमर
नैनीताल। नवनियुक्त केएनवीएन प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने शुक्रवार को केएमवीएन मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया तथा अधिकारियों के साथ बैठक की।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए एमडी ने कहा कि बेहतर रूप से कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी,साथ ही यात्रियों को उच्च दर्जे की सुविधाएं देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वही उंन्होने कहा कि जिस भी क्षेत्र से निगम को लाभ होगा हम उन सभी क्षेत्रों में कार्य करेंगे। और निगम की कमियों पर फोकस कर उनको दूर किया जाएगा।
एमडी ने कहा कि आदि कैलाश व ओम पर्वत यात्रा में इस बार दो हजार लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। और इसमें यात्रियों को कोई भी समस्या ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि केएमवीएन जल्द ही गरमपानी और सुनकिया में पेट्रोल पंप भी खोलने जा रहा है। उंन्होने कहा कि रामगढ़ मुक्तेश्वर में साल भर काफी संख्या में सैलानी पहुँचते है ऐसे में क्षेत्र में कोई पेट्रोल पंप नही होने के चलते सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए अब जल्द ही सुनकिया क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोला जाएगा।
आदि कैलाश व ओम पर्वत यात्रा में दो हजार लोगों को ले जाने का है लक्ष्य: केएमवीएन एमडी विनीत तोमर
By
Posted on