नैनीताल। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मंडल लीलाधर व्यास ने बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल का औचक निरीक्षण कर प्रधानाचार्य व शिक्षकों से बोर्ड परीक्षा फल में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्र संख्या कम होने के फलस्वरूप अनुपातिक रूप से विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहना आवश्यक है। कहा कि जिन विद्यालयों का परीक्षा फल बीते वर्ष कम रहा है वे विद्यालय परीक्षाफल में सुधार लाएं। साथ ही उन्होंने विद्यालय में छात्रों की संख्या कम होने पर चिंता जाहिर की कहा कि विद्यालय में 129 छात्र शिक्षा ग्रहण करते है, और उसमें से बुधवार को 45 छात्र अनुपस्थित पाए गए जिस पर उन्होंने नजराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, इस दौरान उन्होंने कक्षा कक्षों में जाकर शिक्षण कार्य का जायजा भी लिया और छात्रों से सवाल भी पूछे और शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में छात्रों के लिए पठन-पाठन की विशेष रणनीति तैयार करने को कहा।
इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला हिमांशु रावत आदि लोग मौजूद रहे।