नैनीताल।भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि विद्यालय से इसी वर्ष कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाले छह विद्यार्थियों का चयन भारतीय सेना की अग्निवीर योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठित रेजिमेंट एवं केंद्रों में हुआ है। इन विद्यार्थियों ने कठोर शारीरिक, लिखित तथा चिकित्सीय परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अपने परिश्रम, अनुशासन और देशभक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया है।अग्निवीर में चयनित विद्यार्थियों में कमलेश बिष्ट का चयन राजपूताना राइफल्स में हुआ है, जबकि अभय सिंह कन्याल, हर्षित सिंह कन्याल एवं हितेश पाल पाड़्या का चयन कुमाऊं रेजिमेंट में हुआ है। वहीं बॉबी देशाल तथा विवेक आर्या का चयन बीईजी एंड सेंटर, रुड़की (BEG & Centre Roorkee) में हुआ है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।इस सफलता में विद्यालय की एनसीसी इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यार्थियों को अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं नेतृत्व क्षमता का प्रशिक्षण देने में एनसीसी सब लेफ्टिनेंट गोविंद सिंह बोरा तथा एनसीसी थर्ड क्लास अफसर सागर सिंह का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ तैयारी की।आगे पढ़ें….

विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. एस. मेहता ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और विद्यालय में प्राप्त संस्कारों का परिणाम है। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री प्रवीण सती ने कहा कि सैनिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा और नियमित प्रशिक्षण ने विद्यार्थियों को इस मुकाम तक पहुँचाया है तथा यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।विद्यालय के प्रबंधक ज्योति प्रकाश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना के माध्यम से देश को समर्पित, सक्षम और कर्तव्यनिष्ठ युवा मिल रहे हैं। वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार ने कहा कि यह सफलता शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन, एनसीसी प्रशिक्षण और विद्यार्थियों के अथक परिश्रम का सामूहिक परिणाम है।विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर उन सभी शिक्षकों के योगदान को भी सराहा जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को निरंतर प्रेरणा मिली। इनमें श्री शहनवाज़, श्री उत्कर्ष बोरा, श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट, डॉ. रेनू बिष्ट, डॉ. नीलम तथा श्री नवीन शामिल हैं, जिनके शैक्षणिक एवं नैतिक सहयोग ने विद्यार्थियों को इस सफलता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।विद्यालय परिवार ने सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और सफल सैन्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




