खेल समाचार

बेतालघाट ढिनाई डेरी में बेतालेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

बेतालघाट। शुक्रवार को शुभारंभ महंत रविशंकर महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर बेतालेश्वर सेवा समिति के तत्वधान में ढिनाई डेरी में आयोजित बेतालेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।उद्घाटन मैच स्पोर्श क्लब चापड व तौराड़ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।  समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा ने बताया की यह मैच उनकी माता प्रेम लता अरोरा की स्मृति में रखा है। जिसमें जिले से दर्जनों टीमों ने प्रतिभाग किया है।कहा कि क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है इसलिए समय-समय पर शासन प्रशासन को भी ऐसे खेलों का आयोजन कराना चाहिए,जिससे युवा प्रतिभाओं को मौका मिल सकता है। और इनमें से कई युवा आगे चलकर क्षेत्र राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं।आगे पढ़ें……

पहला मैच चापड़ और तोरार के मध्य खेला गया जिसमें तोरार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया चापड़ ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर मैं105 रनो का लक्ष्य टीम तोरार के समुख रखा चापड़ की तरफ से सर्वाधिक 28 रन किशन ने बनाए। 105र नो का पीछा करते हुए तोरार की टीम 75 रनो मै सिमट गई तोरार की तरफ से जगदीश ने 35 रनो की सर्वाधिक पारी खेली चापड की तरफ से किशन ने 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।इस दौरान माधोसिंह बोहरा दीप रिखाड़ी बीड़ीसी सदस्य मंजू तिवारी तारा भंडारी चम्पा जलाल भगवती बोहरा विमला उप्रेती जानकी लोहिया मौजूद रही

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़
To Top

You cannot copy content of this page