नैनीताल। बीते एक सप्ताह के बाद नगर में खिली गुनगुनी धूप के बीच सैलानियो ने नैनीताल की सुंदरता का लुत्फ उठाया। पर्यटन सीजन होने के चलते अलग-अलग राज्यो से भारी संख्या में नैनीताल पहूंचे रहे है।लेकिन बीते एक सप्ताह से नगर में हो रही बारिश के चलते सैलानियो की संख्या कम देखने को मिली तो वही शनिवार से बारिश थमने का बाद एक बार से पर्यटको की भीड़ बढ़ने लगी है।आगे पढ़ें…..
रविवार को भी नगर में सैलानियो की काफी भीड़ देखने को मिली दोपहर तक खिली रही गुनगुनी धूप के बीच लोगो ने विश्विख्यात नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया तो वही भोटिया मार्किट,बड़ा बाजार,मॉल रोड से खरीदारी की तथा रोपवे के जरिये स्नो व्यू व हिमालय दर्शन क्षेत्र से नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया।और बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद भी लिया। जिसके चलते पर्यटन पर आधारित टैक्सी चालक,नाव चालक,गाइड व छोटे व्यापारियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।वही अचानक दोपहर बाद फिर से रिमझिम बारिश व ओलावृष्टि होने से पंत पार्क व मॉल रोड में घूम रहे सैलानियो को बारिश से बचने के लिए छतरियों का सहारा लेना पड़ा।हालांकि शाम तक एक बार फिर से मौसम मौसम साफ हो गया था।वही मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार अगले अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।