कुमाऊँ

नगर के जाने-माने रंगकर्मी सुरेश गुरुरानी का निधन,रंगकर्मियों में शोक की लहर

दूरदर्शन पर प्रसारित धारावहिक अपने लोग में निभा चुके है अहम भूमिका।

नैनीताल। जानेमाने रंगकर्मी व वरिष्ठ कांग्रेसी व विभन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े 80 वर्षीय सुरेश गुरुरानी का मंगलवार को देहरादून में निधन हो गया है।वे अपने पीछे पत्नी एक बेटा व दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए है। सुरेश गुरुरानी अपने जमाने के प्रख्यात रंगकर्मी रहे है। वे नैनीताल के फिल्म इतिहास के बारे में मजबूत पकड़ भी रखते थे,60, 70 के दशक में नैनीताल में रंगकर्म को स्थापित करने में उनका अहम योगदान रहा हैं। उनके निधन की सूचना से नगर में रंगकर्मी के साथ नगर वासियों के बीच शोक की लहर है।

बता दे कि 1976-77 में डीएसबी परिसर में आयोजित होने वाली प्रसिद्ध नाटक प्रतियोगिता में प्रेम चंद की कहानी ‘मंत्र’ पर आधारित नाटक में उनके द्वारा निभाए गए बूढ़े पिता तथा मल्नीताल में होने वाली रामलीला के दौरान प्रदर्शित नाटक में विश्वामित्र के चरित्र के लिए किए गए उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

2000 में सुरेश गुरुरानी दूरदर्शन के ‘डीडी मेट्रो’ पर प्रदर्शित कश्मीर की आतंकवाद की समस्या पर बने धारावाहिक ‘अपने लोग’ में पूरे देश के दर्शकों के सामने आए थे। इस धारावाहिक में नगर की रंगकर्मी बीना सुयाल व मिथिलेश पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। हालिया वर्षों में आयोजित होने वाली नाटक प्रतियोगिताओं में निर्णायक एवं विशेषज्ञ के रूप में उनकी सक्रिय भूमिका रहती थी।

उनके निधन पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल  सहित सभी कांग्रेसियों व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है।

To Top

You cannot copy content of this page