जिला निर्वाचन की स्वीप टीम के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के उपलब्धि प्राप्त किए हुए लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को जिला आइकॉन के रूप में नामित किया गया है।स्वीप नैनीताल के सह समन्वयक गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि, जिला आइकंस के वीडियो एवं टेक्स्ट संदेश तैयार करते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर संदेश के रूप में प्रसारित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में निर्वाचन की जिला आइकॉन्स में से एक सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना जया पाठक का मतदाता जागरूकता संदेश सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसार प्रचार के लिए तैयार किया गया है, जिसे विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।आगे पढ़ें
जया पाठक ने अपने संदेश में कहा कि, ऐसे युवा मतदाता जिनकी 18 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी है और जिन्होंने अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया गया है, वह भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम से अपना फार्म 6 भर कर वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं और निर्वाचन की प्रकिया का हिस्सा बन सकते हैं।