कुमाऊँ

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय हाट का विधायक सरिता ने किया शुभारंभ



नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत नगर के गोवर्द्धन हॉल में हाट बाजार का शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय इस हाट बाजार में महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए 55 स्टॉल लगाए गए हैं। हाट बाजार का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए, जिसके लिए उनके द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनायें चलाई जा रही हैं। लोकल फॉर वोकल के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिलाओं की भागीदारी अहम है, जिससे वह स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सके। लोकल फॉर वोकल के तहत लगाये गए हाट बाजार की प्रभारी प्रगति जैन ने बताया कि स्टॉल के माध्यम से पहाड़ी दालें, गर्म कपड़े, मोमबत्ती, पिसी लूण, बुरांश आदि का जूस, कुमाऊंनी ऐपण, रिंगाल के सजावटी सामान आदि का विक्रय किया जा रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, कमल नयन जोशी, प्रदीप जनौटी, प्रभा जोशी, हरीश राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान
To Top

You cannot copy content of this page