कुमाऊँ

शौचालय को बना दिया कमरा कुमाउं आयुक्त हुए नाराज

नैनीताल।कुमाउं आयुक्त दीपक रावत ने वुधवार को तल्लीताल बस अड्डे मे प्राधिकरण द्वारा निर्मित शौचालय बनाया गया था। जिसका संचालन हेतु बायोटैेक कम्पनी को दिया था जिनके द्वारा उपरोक्त शौचालय को कमरे में तबदील कर अवैध रूप से परिवहन विभाग के इंर्चाज की मिली भगत से पर्यटको को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया। जिसे  रावत ने गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब करते हुए शौचालय को अवैध रूप से कमरे में परिवर्तन किया गया था। जहॉ पर 6 यूरिनल व एक महिला टॉयलेट सीट लगी हुई थी। जिसे आयुक्त ने मौके पर ही तोड़ने के आदेश देते हुए शौचालय बनाने के निर्देश दिये।

To Top

You cannot copy content of this page