कुमाऊँ

एक जनप्रतिनिधि ऐसा जिसने भीमताल विधानसभा में निजी खर्चे से बना डाली दर्जनों सड़कें


भीमताल। जनता अक्सर जनप्रतिनिधि को इसलिए चुनती है की उनकी समस्याओं को जनप्रतिनिधि दूर करेंगे लेकिन अक्सर ऐसा बहुत कम होता हुआ दिखाई देता है जनता चुनाव के समय उम्मीदवारों के प्रलोभन में आकर अपना जनप्रतिनिधि तो चुन देती है लेकिन बहुत कम जनप्रतिनिधि ही अपने वादों को पूरा कर पाते हैं।
वही नैनीताल जनपद की भीमताल विधानसभा कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते यहां पर लोगों की आजीविका कृषि पर ही आधारित है लेकिन भीमताल में अभी भी सड़कों का काफी अभाव है। जिसके चलते काश्तकार अपने उत्पादों को मंडियों तक नहीं पहुंचा सकते है।
वही भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों का कहना है कि लाखन सिंह नेगी रामगढ़ ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य होने के बावजूद भी उनके द्वारा अपने निजी खर्चे से बीते 4 वर्षों में भीमताल विधानसभा के दर्जनों गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ दिया गया है।
बता दें कि लाखन सिंह नेगी बीते 5 वर्षों से भीमताल विधानसभा में एक सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि होने का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उनके द्वारा निजी खर्चे से कोरोना के दौरान लोगों की मदद की गई तथा ऐसे-ऐसे गांव तक सड़क पहुंचा दी जहां की ग्रामीणों का सड़क मार्ग का सपना मात्र सपना ही था,लेकिन नेगी द्वारा ग्रामीणों के उन सपनों को भी साकार कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page