दुर्घटना

मायके जा मां और पांच वर्षीय पुत्र की वाहन के निचे आने से दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा। प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है वहीं बीते रोज अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा मैं पिकअप वाहन के नीचे दबकर एक महिला हुआ उसके 5 वर्षीय पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। बीते मंगलवार देर शाम दन्या के बलसूना निवासी गीता पत्नी आन सिंह अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपनी बड़ी बहन दुर्गानगर निवासी कविता के साथ अपने मायके गौलीमहर जा रही थी।तीनों एक पिकअप (यूके 01 सीए 1276) में सवार हुए। लमगड़ा-गौलीमहर सड़क पर तीखी ढलान में गीता और उसका बेटा अचानक दरवाजे से बाहर छिटककर पिकअप के पिछले टायर के नीचे दब गए। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान
To Top

You cannot copy content of this page