खेल समाचार

11 साल की उम्र में उठ गया मां-बाप का साया आज पेरिस में लहराया भारत का परचम,पहलवान लाया कांस्य पदक

हरियाणा का पहलवान अमन सहरावत ने आज शुक्रवार को पेरिस में भारत का परचम लहरा दिया है।उन्होंने कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर ना केवल देश का नाम रोशन किया है बल्कि अपने पिता के सपने को भी पूरा कर दिया है।बता दे कि मात्र 11 साल की छोटी उम्र में वे अपने माता पिता को खो चुके थे।लेकिन उसके वावजूद उनकी महेनत के चलते आज भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ है।अमन सहरावत ने इसी साल ज़गरेब ओपन में 57 KG वर्ग में चीन के विश्व नंबर 1 पहलवन वानहाओ ज़ोउ को फाइनल में हराकर जीत हासिल की और गोल्ड पर कब्जा जमाया था

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने किया मेले का उद्धाटन स्वच्छता को लेकर दिया संदेश:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page