शिक्षा

एक पल का मजा,जीवन भर की सजा,कसम यह खाएंगे नशे को दूर भगाएंगे: राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान 

राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें नशा मुक्ति के लिए प्रभावी लोकचेतना जागृत करने हेतु पोस्टर, बैनर एवं तख्तियों के द्वारा स्थानीय लोगों को नशा एवं उसके कुप्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। पोस्टर पर हस्ताक्षर अभियान तथा नशे के खिलाफ जागरूकता रैली में सभी स्थानीय स्थानों पर लोगों को नशे से होने वाले हानि के प्रति जागरूक किया गया। तथा महाविद्यालय स्टाफ स्थानीय नागरिक और विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने के लिए शपथ ग्रहण की।”एक पल का मजा,जीवन भर की सजा”कसम यह खाएँगे नशे को दूर भगाएँगे आदि नारों के माध्यम से लोगो को नशे के दुरूपयोग के प्रति भी सचेत किया गया।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ लोकगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

इस दौरान प्राचार्य प्रो. एल पी वर्मा ,सहायक  प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी डॉ. मंजरी जोशी , डॉ.प्रकाश जांगी , डॉ. दीपिका आर्या, डॉ .ईशान गैरोला डॉ. खीमराज जोशी ,स्थानीय नागरिक  विपिन  पाठक महिला मंगल दल की सदस्य नीमा बिष्ट ,सोनिया बिष्ट ,ज्योति पाठक छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट,उपाध्यक्ष कविता भट्ट,बबिता,कविता तिवारी,रश्मि भट्ट आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page