भीमताल। विश्व जल संरक्षण दिवस पर इको क्लब ग्राफिक एरा भीमताल ने ईको क्लब हल्द्वानी के साथ मिलकर युवाओं को जागरूक किया।तथा नुक्कड़ नाटक के जरिये पानी को बरबाद करने के मुद्दे को उठाया गया, साथ की युवाओं को पानी की किल्लत जैसे गंभीर मुद्दे के बारे में भी बताया गया। कहा कि पहाड़ों में प्राकृतिक जल स्रोत सूखते जा रहे हैं जो काफी गंभीर समस्या हैं, इको वॉरियर्स ने लोगो से अपील कर जल स्रोतों को बचाने के मुहिम को भी उठाया। इस दौरान डॉ. मनीष बिष्ट,डॉ. फरहा खान, भास्कर जोशी, रिचा पांडे, हर्षित त्रिपाठी, हर्षित तिवारी आदि मौजूद रहे।
इको क्लब ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया जल संरक्षण का संदेश
By
Posted on