चुनाव

पपेट शो के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

स्वीप नैनीताल के द्वारा 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से जनपद के मैदानी एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ कैंपस एंबेसडर को शामिल करते हुए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इसके बारे में बताते हुए स्वीप कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी ने कहा कि, भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार इस बार का राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए गए । जिसमें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से लेकर महाविद्यालय के बच्चों तक ने अपनी गीत, कविता ,स्लोगन, नाटक, पोस्टर आदि के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी ।

जिला स्वीप सदस्य गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि, डॉ आभा भैसोडा के द्वारा पपेट शो के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी गई ।
केंपस एम्बेसडर डॉ० डीएन जोशी तथा कुसुम गुप्ता के द्वारा रामनगर महाविद्यालय के बच्चों के साथ तथा मोना चुबडाल के द्वारा तबला और हारमोनियम पर खुशी जोशी के द्वारा कुमाऊनी गीत, चांदनी बडोला के द्वारा कविता ,खिलेंद्र शर्मा के द्वारा पोस्टर,नीमा बिष्ट ,नेहा पैंतोला ने भाषण, ललिता तथा उरुषा सैफी के द्वारा मतदान जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं केंपस एम्बेसडर के द्वारा भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त किए गए।
डॉ० डीएन जोशी, बीना मेहरा हिमांशु पांडे, इंद्र सिंह नयाल योगिता सिंह के साथ-साथ स्वीप सदस्य ललित मोहन पांडे , प्रदीप उपाध्याय तथा केबी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्वीप सदस्य गौरीशंकर काण्डपाल के द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलवाई गई ।

यह भी पढ़ें 👉  आज है पार्श्व परिवर्तनी एकादशी:भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा का है विधान: ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page