अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में बुधवार को मेहंदी और लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में कोमल आर्या ,विनीता आर्या और शोभा आर्या ने प्रथम , द्वितीय एक तृतीय स्थान प्राप्त किया । लोकगीत प्रतियोगिता में प्रियंका बिष्ट ,कोमल आर्या , दिव्या नेगी भावना कांडपाल मनीषा ने कुमाऊंनी लोकगीत के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो .एल .पी .वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा वर्तमान समय की सबसे मुख्य समस्या है ,यह न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सामाजिक अपराधों को भी जन्म देता है।इस दौरान स्काउट ट्रेनिंग सेंटर मेनेजर शीतलाखेत श्री त्रिवेद्र सिंह ,डॉ .मंजरी जोशी , डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ .खीमराज जोशी ,श्री रमेश राम ,हेमंत मनराल ,विनोद रतन एवं महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही।
मेहंदी प्रतियोगिता और लोकगीत प्रतियोगिता के तहत छात्राओं ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
By
Posted on