धर्म-संस्कृति

नैनीताल में कलश यात्रा से दिया जल स्रोतों के संरक्षण एवं साँस्कृतिक संरक्षण का संदेश

शोभायात्रा के रुप में विश्व शांति की कामना के साथ नैनीताल में नव साँस्कृतिक सत्संग समिति ने निकाली भव्य कलश यात्रा

नैनीताल में नव साँस्कृतिक सत्संग समिति, शेर का डांडा, सात नंबर क्षेत्र के रामलीला प्रांगण में कलश यात्रा के साथ कृष्ण भागवत का भव्य शुभारंभ किया गया।
मुख्य यजमान के रूप में समिति के अध्यक्ष खुशहाल सिंह रावत एवं लता रावत द्वारा गणेश पूजन के पश्चात क्षेत्र की महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान में सात नंबर क्षेत्र के सबसे प्राचीन जल स्रोत “बगदु धारे” से पानी से भरे कलश ले जाते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली।
कृष्ण भागवत में व्यास जी के रूप में भागवत किंकर नमन कृष्ण महाराज द्वारा 27 अप्रैल से रोज अपराह्न दो बजे से भागवत वाचन किया जाएगा।
भागवत के आयोजन को सफल बनाने में नव साँस्कृतिक सत्संग के सदस्यों सहित क्षेत्र की जनता एवं सहयोगियों द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

भागवत के आयोजन में समिति के अध्यक्ष खुशहाल सिंह रावत एवं लता रावत, सचिव पी सी पांडे, सहित प्रकाश पांडे, विपिन चंद्र पंत, हरीश जोशी, कैलाश जोशी, दीपक जोशी, शेखर जोशी, डाo हिमांशु पांडे, कमल बिष्ट, नीरज डालाकोटी, विकास बडोला, सहित निर्मला पांडे, हेमा जोशी, बीना जोशी, आशा चंदोला, बीना चंदोला, चित्रा पंत, सुमन रावत, दीपा पांडे, सुमन पंत, जया तिवारी, ममता जोशी, कमला बुधलाकोटी, जयंती बोरा, तनुजा सनवाल, मंजू शर्मा, तनुजा बिष्ट, ज्योति भट्ट, रेनु जोशी, नीमा जोशी, गुंजन भट्ट, गीता नैनवाल, माया पंत, पुष्पा बिष्ट आदि सहित लगभग सौ महिलाओं ने कलश यात्रा में प्रतिभाग कर साँस्कृतिक संरक्षण का संदेश दिया।

To Top

You cannot copy content of this page