छात्रों द्वारा निर्मित विज्ञान,कला व हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन।
नैनीताल। सेंट जॉन्स विद्यालय में सोमवार को विज्ञान कला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य गोपाल सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि अनूप शाह द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने हैंड सैनिटाइजर, विंड टरबाइन, हाइड्रोलिक लिफ्ट आदि स्व निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया और कुमाऊंनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कुमाऊँनी ऐपण से सजे मिट्टी के दिये, पेंटिंग भी प्रस्तुत की।
छात्रों द्वारा बनाए गए आकर्षक वस्तुओ की प्रदर्शनी देख मुख्य अतिथि सहित प्रदर्शनी में पहूंचे लोगो ने जमकर तारीफ की। बता दें कि विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता रावत के अथक प्रयासों से स्कूली बच्चो का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
कार्यक्रम में सीआरसी समन्वयक आलोक जोशी, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज तिवारी, शिक्षक संघ के सदस्य सौरभ, एमएस चौहान, सूखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल, अदिति खुराना, अमित शाह, विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता रावत, पूनम बिष्ट, भानु प्रताप, नीतू, राधिका, सरिता, मोनिका, किरण, रुचि, रीना, हेमा, लता, शाहीन आदि मौजूद रहे।