शिक्षा

प्रयास संस्था का अच्छा प्रयास नर्सरी स्कूल के बच्चो को कराया चिड़ियाघर का भ्रमण

नैनीताल। प्रयास संस्था द्वारा रविवार को पर्यावरण दिवस के अवसर नगर पालिका परिषद नर्सरी विद्यालय के बच्चों को पं. गोविन्द बल्लभ पंत प्राणी उद्यान का भ्रमण कराया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जू में रेड पांडा, डियर, हिमालयी मोनाल,कांकड़, घुरड़, तेंदुए, कलीज फीजेड, तीतर, हिमालय बुलबुल, वूडपैकर समेत अन्य जानवरो के दीदार हुए। वहीं बच्चों को ऑडिटोरियम में स्क्रीन के जरिये जू की शार्ट फ़िल्म दिखाई गई व बताया गया कि किस तरह जू में जानवरों की देखभाल की जाती है समय समय पर उनकी जांच की जाती है व जू को साफ सुथरा रखने के लिए सबको अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है एवं कैसे जानवरों रेस्कयू किया जाता है समेत बच्चों को अन्य जानकारी दी गई।इस दौरान डॉ. नेहा गुप्ता,वीना जोशी, दिव्या नेगी, नेहा बोहरा, स्वेता बुद्धवाला समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य
To Top

You cannot copy content of this page