शिक्षा

9वी कंप्युटर प्रशिक्षण लैब एवं सिलाई प्रशिक्षण व स्वरोजगार केंद्र के प्रथम बैच का समापन

नैनीताल। परिवर्तन दी चेंज संस्था ने परियोजना पंथिनी के तहत नगर पालिका के नर्सरी स्कूल में 9वी कंप्यूटर लैब व निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण स्वरोजगार केंद्र के प्रथम बैच का समापन किया। संस्था केंद्र की ओर से महिलाओ व युवतियों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण व स्वरोजगार के तहत कपड़े के बैग बनाकर रोजगार का जरिया देना,आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है।जिससे महिलाएं कंप्यूटर व सिलाई सीख कर अपने लिए बेहतर रोजगार पा सके। इस निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान आने वाले खतरों से बचाव व इंटरनेट तकनीक का सुचारू इस्तेमाल सिखाया गया।व सिलाई सिखाई गई। लैब के समापन समारोह में बताओ और मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल रहें।व दोनों अतिथियों की ओर से कंप्यूटर के 10 व सिलाई सेंटर के 14 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए।

To Top

You cannot copy content of this page