दुर्घटना

बेतालघाट उचाकोट में  पिकअप के खाई में गिरनें से 8 प्रवासी मजदूरों की मौत दो घायल

भवाली। सोमवार देर रात बेतालघाट क्षेत्र के उचाकोट के समीप एक पिकअप वाहन अचानक नियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें सवार आठ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक-विशराम चौधरी 50 वर्ष,धीरज 45,अन्तराम चौधरी 40-विनोद चौधरी 38, उदय राम चौधरी 55,तिलक चौधरी 45, गोपाल बसनियत 60, राजेंद्र कुमार पुत्र हरी राम निवासी ग्राम ओडाबासकोट थाना बेतालघाट नैनीताल।घायल-शांति चौधरी पत्नी धीरज चौधरी, छोटू चौधरी उर्फ जनक, प्रेम बहादुर पुत्र शशुबहादुर निवासी कवई  आँचल भेरी जिला कटिहार

यह भी पढ़ें 👉  सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र पांडे जीनू के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
To Top

You cannot copy content of this page