माध्यमिक में 14 छात्रों पर एक शिक्षक तो उच्च शिक्षा में 37 छात्रों पर एक शिक्षक:धन सिंह रावत
नैनीताल। नैनीताल दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया तथा रिबिन काटकर नवनिर्मित एडीआर कक्ष का उद्धाटन किया। इस दौरान कुलपति एन के जोशी व कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने शिक्षा मंत्री व विधायक सरिता आर्य का स्वागत किया गया
राज्य शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि नई सरकार के अभी तक के कार्यकाल में अट्ठारह सौ शिक्षकों की नियुक्ति तथा हजारों शिक्षकों का प्रमोशन किया जा चुका है।साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में कॉमन सिलेबस बनाया जा रहा है,जिससे छात्रों को एक विश्वविद्यालय से दूसरे विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने में आसानी होगी। साथ ही पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक शिक्षा सिस्टम पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगा जोकि ऐसा करने वाला गुजरात के बाद देश में दूसरा राज्य होगा।
धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के मकसद से अब सभी शिक्षकों को कम से कम 7 घंटे कॉलेज में स्कूल में रहना अनिवार्य होगा। और अगर शिक्षकों द्वारा कोताही बरती गई तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उंन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत अब माध्यमिक शिक्षा में छात्रों को उनके मनपसंद विषय चुनने की छूट मिलेगी।
इस दौरान कुमाऊं विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत, शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रितेश साह, डॉ. विजय कुमार आदि मौजूद रहे।