नैनीताल। न्यू क्लब द्वारा रविवार को नगर के मल्लीताल स्थित न्यू क्लब में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें नगर के विभन्न स्कूलों के करीब 600 स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया।
बतौर मुख्यातिथि विधायक सरिता आर्य ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।क्लब के अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल ने बताया कि नगर के करीब 20 स्कूलों के 600 छात्र छात्राओं द्वारा चित्तकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
सचिव रितेश साह ने बताया कि प्रतियोगियों का असयोजन चार वर्गो में किया गया।कक्षा एक से तीन तक ओपन ग्रुप,कक्षा 4 से 6 तक के छात्रों के लिए नंदा देवी मेला,,चिड़ियाघर की सैर,तथा स्वच्छ भारत मिशन,कक्षा 7 से 9 तक के छात्रों के लिए दीपावली,हमारा शहर और लोक संस्कृति,कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए जलवायु परिवर्तन,20-20 विश्वकप व आजादी का अमृत महोत्सव टॉपिक दिया गया था।
विधायक सरिता आर्य ने कहा कि अपनी संस्कृति के प्रति बच्चो का लगाव देखकर काफी अच्छा लगा समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए जिससे कि बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहे।
इस दौरान घनश्याम लाल साह, केवी मेलकानी, आलोक शाह,रितेश साह, दिग्विजय सिंह,कुंदन बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,अभिषेक मेहरा, मनोज बिष्ट,अरविंद पडियार,नितिन कार्की,रोहित भाटिया,अंजू जगाती विश्वकेतु आदि मौजूद रहे।