क्राइम

60 लाख रूपये की हेरोइन व 2.6 लाख रूपये की स्मैक नैनीताल पुलिस ने की बरामद।

नैनीताल: एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चौकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो व रोकथाम करने हेतु लगातार तस्करों की धड़पकड़ एवं गिरफ्तारी की जा रही है।

वहीं शनिवार को हरबंश सिंह, एस0पी0 सिटी हल्द्वानी व भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नितिन लोहनी, सी0ओ0 ऑपरेशन नैनीताल के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत मुखबीर खास की सूचना पर थाना मुखानी पुलिस एवं एस0ओ0जी0 नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर रोड को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान 01 ड्रग तस्कर सोमदत्त पुत्र ओमदत्त प्रकाश निवासी सैनी नियान थाना-फलावदा, जिला-मेरठ, उ0प्र0, उम्र-करीब 53 वर्ष किया गया। तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 541 ग्राम हेरोइन करीब 60 लाख रुपए व 26 ग्राम स्मैक करीब 2.6 लाख रुपए बरामद की।

अभियुक्त के विरूद्व थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः-31/22, धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में नितिन लोहनी, सी0ओ0 ऑपरेशन नैनीताल, नन्दन सिंह रावत प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल, दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी, उ0नि0 संजय कुमार, थाना-मुखानी, कानि0 नरेन्द्र राणा, थाना-मुखानी, कानि0 नरेन्द्र ढोक्ती, थाना-मुखानी, कानि0 चन्दन नेगी, थाना-मुखानी, कानि0 त्रिलोक गोस्वामी एस0ओ0जी0, कानि0 कुन्दन कठायत एस0ओ0जी0, कानि0 अशोक रावत एस0ओ0जी0, कानि0 अनिल गिरी एस0ओ0जी0 मौजूद रहे।

वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नीलशे आनन्द भरणे द्वारा पुलिस टीम को 20,000/-तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा 10,000/-हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी।

नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनाताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चौकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो व रोकथाम करने हेतु लगातार तस्करों की धड़पकड़ एवं गिरफ्तारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  शाम भजनों की गूंज से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे का आयोजन

वहीं शनिवार को हरबंश सिंह, एस0पी0 सिटी हल्द्वानी व भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नितिन लोहनी, सी0ओ0 ऑपरेशन नैनीताल के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत मुखबीर खास की सूचना पर थाना मुखानी पुलिस एवं एस0ओ0जी0 नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर रोड को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान 01 ड्रग तस्कर सोमदत्त पुत्र ओमदत्त प्रकाश निवासी सैनी नियान थाना-फलावदा, जिला-मेरठ, उ0प्र0, उम्र-करीब 53 वर्ष किया गया। तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 541 ग्राम हेरोइन करीब 60 लाख रुपए व 26 ग्राम स्मैक करीब 2.6 लाख रुपए बरामद की।

अभियुक्त के विरूद्व थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः-31/22, धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में नितिन लोहनी, सी0ओ0 ऑपरेशन नैनीताल, नन्दन सिंह रावत प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल, दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी, उ0नि0 संजय कुमार, थाना-मुखानी, कानि0 नरेन्द्र राणा, थाना-मुखानी, कानि0 नरेन्द्र ढोक्ती, थाना-मुखानी, कानि0 चन्दन नेगी, थाना-मुखानी, कानि0 त्रिलोक गोस्वामी एस0ओ0जी0, कानि0 कुन्दन कठायत एस0ओ0जी0, कानि0 अशोक रावत एस0ओ0जी0, कानि0 अनिल गिरी एस0ओ0जी0 मौजूद रहे।

वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नीलशे आनन्द भरणे द्वारा पुलिस टीम को 20,000/-तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा 10,000/-हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी।

To Top

You cannot copy content of this page