कुमाऊँ

झील में मछलियों को खाद्य पदार्थ खिलाने व गंदगी करने पर 6 लोगों का कटा चालान

नैनीताल। अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के निर्देश पर पालिका की टीम द्वारा रविवार को बोट स्टैंड पंत पार्क क्षेत्र मे गंदगी करते हुए अपये जाने पर अंशु गुप्ता,अकबर अली,लीला देवी,अशोक,अनिल व झील में मछलियों को बाहरी खाद्य सामग्री खिलने पर मुरादाबाद निवासी अतीक पुत्र उसरत उल्ला पर भी चालानी कार्रवाई की गई।

कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने बताया कि गंदगी करने पर व झील में मछलियों को खाद्य पदार्थ खिलाया जाने पर 6 लोगों के ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपये का राजस्व वसूल किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल  कार्यालय अधीक्षक शिवराज सिंह नेगी,विक्की,संजय सिलेंलान, सनी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी
To Top

You cannot copy content of this page