चुनाव

नैनीताल की 6 विधानसभाओं में लभगभ 7 लाख 72 हजार मतदाता करेंगे मतदान


नैनीताल। आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नैनीताल जनपद के 6 विधानसभा में 635 मतदान केन्द्र तथा 1005 मतदान स्थल बनाये गये है। 56-विधानसभा में 87 मतदेय केन्द्र 142 मतदान स्थल, 57-भीमताल 144 मतदान केन्द्र, 153 मतदान स्थल, 58-नैनीताल (अ.जा.)135 मतदान क्रेन्द्र, 164 मतदान स्थल, 59-हल्द्वानी 48 मतदान केन्द्र, 183 मतदान स्थल, 60-कालाढूंगी 121 मतदान केन्द्र,217 मतदान स्थल तथा 61-रामनगर 100 मतदान केन्द्र, 146 मतदान स्थल बनाए गए है।
निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में 37 जोन तथा 106 सैक्टर बनाये गये है जिसमें मे लालकुऑ में 6 जोन तथा 16 सैक्टर, भीमताल में 5 जोन तथा 26 सैक्टर, नैनीताल में 8 जोन तथा 19 सैक्टर, हल्द्वानी में 5 जोन तथा 14 सैक्टर कालाढंूगी में 8 जोन तथा 16 सैक्टर, रामनगर में 5 जोन सैक्टर 12 स्थापित किये गये है।  तथा प्रत्येक विधानसभा में पोलिंग बूथ में 1 महिला एंव 2 स्मार्ट बूथ भी स्थापित किये जायेगे। उन्होने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक पोलिंग बूथ में 1250 लोग ही मतदान करेगे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक
To Top

You cannot copy content of this page