कुमाऊँ

पुनीत सागर अभियान के तहत 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

नैनीताल। पुनीत सागर अभियान के तहत बुधवार को 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा नैनी झील व उसके आसपास सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमांडिंग ऑफिसर 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी ने प्लास्टिक और अन्य प्रकार के कचरे की नदियों और झीलों सहित समुद्र तटों, समुद्र के किनारे और अन्य जल स्रोतों को साफ करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रमुख अभियान पुनीत सागर अभियान शुरू किया है।बुधवार को डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय,शहीद मेजर राजेश अधिकारी,जीआईसी,सीआरएसटी इंटरमीडिएट कॉलेज तथा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के 175 कैडेट्स द्वारा नैनी झील और नैना देवी मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया गया।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन

इस दौरान ग्रीन आर्मी से जय जोशी, कंचन जोशी, अजय कुमार, गोविन्द सब लेफ्टिनेंट गोविन्द सिंह बोरा, सब लेफ्टिनेंट नवीन धुसिया, सब लेफ्टिनेंट जया बोरा चीफ इंस्ट्रक्टर चीफ पैटी ऑफीसर सुनीत बलूनी, पैटी ऑफीसर शिवराज सिंह वर्मा,पैटी ऑफीसर आरके गुर्जर, पैटी ऑफीसर सुन्दर सिंह धामी,पैटी ऑफीसर कर्मवीर यादव, कमलेश बोरा,शेर सिंह, उमेश पुजारी आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page