कुमाऊँ

5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी ने नैनीझील में चलाया स्वच्छता अभियान

नैनीताल। गुरुवार को 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, के तत्वावधान में पुनीत सागर अभियान के अन्तर्गत नैनीताल झील व उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान 120 एनसीसी कैडेट्स व अधिकारियों द्वारा नैनी झील और नैना देवी मंदिर के आसपास की सफाई कर लगभग 150 किलोग्राम कचरा एकत्र कर निस्तारित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के बाद स्वच्छता पर जन जागरूकता के लिए रैली आयोजित की गई जिमसें कैडेट्स द्वारा पोस्टर के माध्यम से स्थानीय जनता व पर्यटकों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली।आगे पढ़ें…….

कमांडिंग ऑफिसर 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने  कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण समय की मांग है और जल से जुड़ी संरचनाओं को बचाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। ऐसे में छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। नैनी झील की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है और कैडेट्स की भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं। इस दौरान सब ले गोविन्द सिंह बोरा,शेलेन्द्र चौधरी, नवीन धुसिया,चीफ इंस्ट्रक्टर चीफ पैटी ऑफीसर सुनीत बलूनी, पैटी ऑफीसर शिवराज सिंह वर्मा, आर0के0 गुर्जर, सुन्दर सिंह धामी, कर्मवीर यादव, कमलेश बोरा, शेर सिंह, उमेश पुजारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन
To Top

You cannot copy content of this page