कुमाऊँ

5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी का सेलिंग एक्सपीडिशन (मेन्यू ) कैंप का हुआ शुभारंभ

नैनीताल। 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में आठ दिवसीय सेलिंग एक्सपीडिशन (मेन्यू ) कैंप का शुभारंभ किया गया। 22 अगस्त से 29 अगस्त 2022 तक 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल बोटपुल में चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की सेलिंग और बोटपुलिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें डीके व्हेलर पुलिंग, विंड सर्फर, इन्टरप्राइज, कयाक, डीके व्हेलर सेलिंग और असॉल्ट आदि प्रकार की नौकाओं के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, चीफ नितेश चंद्रा, पेटी ऑफिसर सतीश, पेटी ऑफिसर सुरेंद्र, पेटी ऑफिसर राजीव, एल लॉग सुंदर सिंह , कमलेश जोशी, टी बी गुरंग, हिमांशु, सोबिन, गोपाल सिंह, दीपक, महेश, विजय नयाल आदि सहयोग दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान
To Top

You cannot copy content of this page