धारी। मानसून की शुरुवाती बारिश ने पूरे जनपद में रौद्र रूप धारण कर लिया है।वही भीमताल विधानसभा में भी भूस्खलन व मलवे से काश्तकारों की खेती बर्बाद हो चुकी है तो घरों को पर भी खतरा मंडराने लगा है। धारी ब्लॉक के पोखराण में भी तेज बारिश के साथ काफी मलवा लोगो के घरों व खेतों में आने से जहां एक और खेती नष्ट हो चुकी है। वही दूसरी ओर लोगो के घरों को भी खतरा बना हुआ है।जिला सहकारी बैंक निदेशक व पीसीसी सदस्य गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि लगातार बारिश से मलवा लोगो के खेतों में आ चुका है।और करीब 40 मकानों को खतरा बना हुआ है।डीएम के आदेशों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
पोखराण में भूस्खलन व मलवे से 40 मकानों को खतरा,डीएम के आदेशों का नही हुआ पालन:पीसीसी सदस्य गोपाल बिष्ट
By
Posted on