हल्द्वानी। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में असम वर्सेस केरला के मध्य पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय में बराबर पर रही इसके उपरांत पेनल्टी शूटआउट में केरला ने 3–2 से विजय होकर फाइनल में प्रवेश किया।सायं में दूसरा सेमीफाइनल मैच उत्तराखंड वर्सेज दिल्ली के मध्य खेला गया दोनों टीमें निर्धारित समय में एक-एक गोल से बराबर रही इसके उपरांत पेनल्टी शूटआउट लिए गए जिसमें उत्तराखंड ने पांचों पेनल्टी शूटआउट गोल में परिवर्तित कर 5—3 से विजय होकर उत्तराखंड फाइनल पहुंची।अब 7 फरवरी को केरल के साथ फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
38वें राष्ट्रीय खेल:उत्तराखंड ने रचा इतिहास फुटबॉल मैच में दिल्ली को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
By
Posted on