देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलो के तहत मंगलवार का दिन मेजवान उत्तराखंड के लिए मंगलमय रहा ममगलवार को योगासन और कयाकिंग में दो गोल्ड सहित बैडमिंटन में दो सिल्वर तथा दो ब्रॉन्ज व कयाकिंग पुरूष वर्ग में एक सिल्वर सहित कुल 7 पदक अपने नाम किए।ऋषिकेश की रीमा सेन ने कयाकिंग व्हाइट वाटर स्पोर्ट्स इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
38वें राष्ट्रीय खेल:मंगलवार का दिन मेजवान उत्तराखंड के लिए रहा मंगलमय दो गोल्ड सहित 7 पदक किए हासिल
By
Posted on