कुमाऊँ

कर निर्धारण की बैठक में 321 मामलों का हुआ निस्तारण

नैनीताल। सोमवार को पालिका सभागार में टैक्स समिति के अध्यक्ष मोहन नेगी के नेतृत्व में करनिर्धारण की बैठक आयोजित की गई जिसमें 326 मामले रखे गए जिसमे से कुल 321 मामलों का निस्तारण किया गया।

अध्यक्ष मोहन नेगी ने बताया कि बैठक में एक तरफा सुनवाई के लिए 326 मालमे रखे गए थे जिसमें 197 मालमे एकतरफा रहे वही 129 पर सुनवाई होनी थी जिसमे से 124 पर सुनवाई हुई जबकि पांच लोग मौजूद नही रहे।कहा कि जल्द ही दुबारा से बैठक का आयोजन कर बाकी मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

इस दौरान सभासद प्रेमा अधिकारी,निर्मला चंद्रा,कैलाश रौतेला,सपना बिष्ट,गजाला कमाल,भगवत रावत, रेखा आर्य,सुनील खोलिया,दीपराज,शिवराज नेगी,हिमांशु चंद्रा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page