नैनीताल। मंगलवार देर रात को बलिया नाले क्षेत्र में हुए भूस्खलन के बाद हरिनगर क्षेत्र में रहने वाले लोगो पर खतरा मंडराने लगा है,जिसके बाद अब प्रभावितों के विस्थापन को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो चुका है।
शुक्रवार को डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि बलिया नाला ट्रीटमेंट के लिए 300 करोड़ की योजना तैयार की जा रही है, और डीपीआर फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि 200 करोड़ की लागत से बलिया नाले का ट्रीटमेंट होगा साथ ही 100 करोड से रूसी बाईपास में प्रभावितों का विस्थापन किया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रूसी में विस्थापन के लिए जगह कम पड़ती है तो अन्य स्थानों की तलाश कर प्रभावितों को विस्थापित किया जाएगा।
बता दें कि प्रशासन ने हरि नगर क्षेत्र से पूर्व में 92 पर परिवारों को दुर्गापुर में विस्थापित किया है, तथा 55 परिवारों को और विस्थापित करना है।