नैनीताल। नैनीताल में जेएनयूआरएम आवासीय योजना से बचे हुए धन का प्रयोग जनहित में ना कर पैसो कि बंदरबांट का क्षेत्रीय सभासद कैलाश रौतेला ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौपा है।आगे पढ़ें
ज्ञापन के अनुसार जेएनएनयूआरएम योजना के तहत कृष्णापुर क्षेत्र में कॉलोनी का निर्माण हुआ था। जिसमें से कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के पास 59 लाख रुपए बचे थे। जिसका प्रयोग डीपीआर के आधार पर क्षेत्र में सीसी मार्ग, बच्चों के लिए पार्क,सामुदायिक भवन व खेल मैदान बनाने के लिए किया जाना था लेकिन आज तक क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं हुए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग क्षेत्र में बचे हुए पैसों से क्षतिग्रस्त सीसी मार्ग ठीक करने की मांग की तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने 30 लाख रुपये नगर पालिका के खाते में जमा करने की बात कहीं। जिसके बाद उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी को क्षेत्र में विकास कार्य करने को ज्ञापन दिया तो उन्होंने पैसा उनके खाते में ना आने का हवाला दिया। सभासद का आरोप है दोनों विभाग मिलकर जनहित के कार्य कि अनदेखा कर जनता के पैसे की बंदरबांट कर रहे हैं। सभासद ने नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य के बजट को सार्वजनिक कर जनहित के कार्यों को करें अन्यथा क्षेत्रीय लोक लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका में प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।