शिक्षा

29688 परीक्षार्थियों ने दी डीएलएड की परीक्षा।

बीते रोज बुधवार को प्रदेश के 151 परीक्षा केंद्रों में डीएलएड की परीक्षा आयोजित की गई 33342 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 29688 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केवल 29688 परीक्षार्थियों ने ही डीएलएड की परीक्षा दी।

उत्तराखंड बोर्ड की सचिव डॉ.नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा को 13 जिलों के 29 शहरों के 151 परीक्षा केंद्रों में संम्पन्न कराया गया| उन्होंने बताया कि परीक्षा में 33342 परीक्षार्थी पंजीकृत थे| इसमें 29688 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 3654 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी| इसमें सबसे अधिक देहरादून के 776 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि दूसरे नंबर पर नैनीताल के 570 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है| उन्होंने बताया कि टिहरी गढ़वाल में सबसे कम 89 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश शनिवार को भी स्कूलो में अवकाश घोषित
To Top

You cannot copy content of this page