धर्म-संस्कृति

27वां फागोत्सव: शहीद सैनिक विद्यालय के छात्रों ने खड़ी होली से बाधा समा

नैनीताल। रामसेवक सभा द्वारा आयोजित 27वां फागोत्सव के तहत शुक्रवार को रामसेवक सभा प्रांगण में स्कूली बच्चो की होली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खड़ी होली का प्रदर्शन किया,वही प्रांगण में मौजूद लोगों ने स्कूली छात्र छात्राओं की होली को खूब सराहा। तथा प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने बताया कि स्कूल के इतिहास में पहली बार छात्र-छात्राओं द्वारा खड़ी होली का प्रदर्शन किया है।आगे पढ़ें

होली के कार्यक्रम चार मार्च को एकल होली गायन,पांच मार्च को बच्चों के द्वारा वृंदावन की होली,कवि सम्मेलन, छह मार्च को महिलाओं के लिए स्वांग और शहर में होली जुलूस का आयोजन और शाम को पुरुष बैठकी होली और रात नौ बजे चीर दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा।फागोत्सव में अल्मोड़ा, बेतालघाट, हल्द्वानी, मेहरागांव, भवाली,भूमिया धार,गेठिया  नैनीताल समेत 23 महिलाओ के दल प्रतिभाग करेंगे। राम सेवक सभा पहली बार सर्वश्रेष्ठ होली गायक महिला को सम्मानित भी करेगी। सात मार्च को खल्ड सूतक के चलते कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे। 8 मार्च को राम सेवक सभा प्रांगण में छलड़ी होली के साथ फागोत्सव का समापन होगा। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन
To Top

You cannot copy content of this page