देवभूमि उत्तराखंड उत्तरकाशी निवासी सविता कंसवाल ने दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट पहुँच कर उत्तराखंड ही नही बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है जिसके बाद उनको बधाई देने वालो का तांता लग चुका है।
उत्तरकाशी जनपद के लौंथरू गांव निवासी 24 वर्षीय सविता कंसवाल ने 12 मई की सुबह नौ बजे एवरेस्ट का सफल आरोहण किया है। बता दें कि सविता ने इससे पहले भी कई चोटियां पर सफल आरोहण किया है।
बता दे कि सविता कंसवाल का बचपन काफी आर्थिक तंगी में गुजरा है। चार बहनों में सविता सबसे छोटी है, लेकिन सविता ने अपने पिता राधेश्याम कंसवाल और मां कमलेश्वरी देवी को कभी पुत्र की कमी महसूस नहीं होने दी।
देवभूमि उत्तराखंड की 24 वर्षीय सविता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा
By
Posted on