रविवार को 24 वर्षीय विवेक हर्नवाल पुत्र शिव सिंह हर्नवाल मल्ला रामगढ में 11 केवीए की लाइन में शटडाउन लेकर कार्य कर रहा था। लेकिन इस दौरान एकाएक लाइन में करंट दौड़ गया। करंट लगने से युवक बुरी तरह झुलस गया और पोल से नीचे गिर गया। वहा मौजूद लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के डॉ.चेतन टम्टा ने बताया कि अस्पताल पहुचने से पहले ही विवेक की मौत हो गई थी।
हादसे के बाद से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाए। जिसके बाद अधिशासी अभियंता और एसडीओ अस्पताल पहुंचे और ग्रामीणों का शांत करवाया। वहीं ईई नितिन सिंह खरकवाल ने युवक के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुवावजा व युवक के छोटे भाई को नौकरी देने की लिखित घोषणा के बाद युवक के परिजन माने, वहीं विभाग द्वारा युवक के परिजनों को 80 हजार रूपए का तत्काल मुवावजा दिया गया। साथ ही ईई ने कहा की इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी।