धर्म-संस्कृति

धूमधाम से मनाया गया 23वां साई स्थापना दिवस

नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित शेरवानी स्थित साईं मंदिर का शनिवार को 23वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर से भारी संख्या में भक्त साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे लंबी लाइनों में खड़े होकर भक्तों ने अपनी बारी का इंतजार कर बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर प्रबंधक डीएन जोशी ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को सर्वप्रथम काकड़ आरती,बाबा श्री गणेश हवन,श्री साईं हवन के बाद बाबा का मंगल अभिषेक किया गया। जिसके बाद मध्यान आरती,धूप आरती तथा बाबा की सेज आरती की गई। कहा कि सुबह से ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया,जिसमें चार हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

मंदिर के मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली साईं संध्या की टीम द्वारा भक्तों को बाबा के भजनों से निहाल किया गया।

व्यवस्था बनाने में एकता अरोड़ा,हेमचंद जोशी, कमलेश,मीनू बुधलाकोटी,लता,चंचल रावत,मनोज आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page