अल्मोड़ा/देघाट। बीते जन्माष्टमी के दिन से गायब देघाट क्षेत्र के गहटुदुवा गाँव निवासी बालम सिंह व हेमा देवी की 23 वर्षीय विवाहिता पूजा का शव केलानी सोलर प्लांट में मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।परिजनों के अनुसार पूजा जन्माष्टमी के दिन जल चढ़ाने कफलटना मंदिर गयी थी लेकिन जब शाम तक घर नही लौटी तो इसकी शिकायत देघाट थाने में दर्ज की गई तब से लगातार पुलिस पूजा की खोजबीन कर रही थी।बताया जा रहा है कि पूजा का विवाह बुराड़ी दिल्ली निवासी हरीश किरौला के साथ हुआ था।
जन्माष्टमी से गायब 23 वर्षीय पूजा का मिला शव
By
Posted on